logo

दातागंज थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पापड मे हुई लूटपाट और मुन्नी देवी की हत्या का बदायूं पुलिस ने किया खुलासा

थाना दातागंज क्षेत्रांतर्गत हत्या कर लूट की घटना करने वालें अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गई 02 अंगूठी सोने की, 01 जोडी सोने के कुण्डल, 01 अदद सोने का हार, 01 चाँदी की चैन, 07 जोडी चाँदी की पाजेब, 05 जोडी चाँदी के खडुए, 02 जोडी चाँदी की कंगनी , 04 जोडी चाँदी के बिछुऐ व 1 लाख 10 हजार रुपये नगद व 2 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण में थाना दातागंज पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 03.01.2026 को थाना दातागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2026 धारा 103(1)/309(6)/317(2)/ 61(2) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1. शिवम गुप्ता 2. हिमांशु गुप्ता पुत्रगण सुनील गुप्ता निवासी ग्राम पापड हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूँ को आज दिनांक 06.01.2026 को निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये माल 02 अंगूठी सोने की, 01 जोडी सोने के कुण्डल, 01 अदद सोने का हार, 01 चाँदी की चैन, 07 जोडी चाँदी की पाजेब, 05 जोडी चाँदी के खडुए, 02 जोडी चाँदी की कंगनी , 04 जोडी चाँदी के बिछुऐ व 1 लाख 10 हजार रुपये नगद व 2 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये।

घटना का संक्षिप्त विवरण -* दिनांक 2/3.01.2026 की रात्री में ग्राम पापड हमजापुर में श्रीमती मुन्नी देवी पत्नि रामौतार के मकान में घुसकर मुन्नी देवी की हत्या कर घर में लूट की घटना की गयी थी। मृतिका की पुत्री राधा गुप्ता द्वारा थाना दातागंज पर मु0अ0सं0 005/2026 धारा 103(1) /309(6)/317(2)/ 61(2) BNS पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा 04 टीमें घटित की गयी थी। जिनके द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्तगण 1. शिवम गुप्ता 2. हिमांशु गुप्ता पुत्रगण सुनील गुप्ता निवासी ग्राम पापड हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूँ को गिरफ्तार करते हुये लूट से सम्बन्धित माल बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्तगण 1. शिवम गुप्ता 2. हिमांशु गुप्ता पुत्रगण सुनील गुप्ता निवासी ग्राम पापड हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूँ से पूछताछ करने पर बताया कि हमे पैसे की जरूरत थी हमने ताऊ जी से पैसे मांगे तो उन्हौनें पैसे देने से इनकार कर दिया इस कारण हमने यह लूट की योजना बनाई। दिनांक 02.01.2026 को दिन मे जब इनके घर पर हमने ताला लगा देखा तो अपने जान पहचान के के साथियों के साथ सम्पर्क कर चोरी करने की योजना बनाई। इस घटना को अन्जाम देते समय मृतका ताई के विरोध करने पर उनकी गलती से हत्या हो गयी, तथा हम मौके से फरार हो गये।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण -*
1. शिवम गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता (26 वर्ष) निवासी ग्राम पापड हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूँ
2. हिमांशु गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता (28 वर्ष) निवासी ग्राम पापड हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूँ

विवरण बरामदगीः-*
1. एक लाख 10 हजार रुपये नगद
2. एक सोने का गले का हार
3. एक जोडी सोने के कुण्डल
4. दो अंगूठी सोने की
5. एक चाँदी की चैन
6. सात जोडी चाँदी की पाजेब
7. पांच जोडी चाँदी के खडुआ
8.एक जोडी चाँदी की कंगनी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह थाना दातागंज जनपद बदायूँ मय पुलिस टीम
2. श्री माधो सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम जनपद बदायूँ।
3. उ0नि0 श्री धर्वेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम।
लुटपाट और मुन्नी देवी की हत्या का खुलासा करने बाली पुलिस टीम का मृतक मुन्नी देवी के परिवारजनों और क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। और उनकी टीम के द्वारा किये गए कार्य को अति उत्तम बताया । और कहा की ऐसी लुटपाट और जान से मारने तक कि घटनाओं को अन्जाम देने वाले चोर उचक्को और बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल करते रहे । जिससे जिले में ऐसी होने वाली घटनाओं को कोई दूसरा व्यक्ति अंजाम ना दे पाए ।

5
4 views