logo

लाइनमैन की मौत में जेई, एसएसओ पर मुकदम


दिनांक 05/01/2026

खेकड़ा,। क्षेत्र के बड़ागांव में संविदा कर्मी बिजली लाइनमैन की मौत के लिए विभागीय जेई और एसएसओ को जिम्मेदार ठहराया गया है। मृतक के पिता की ओर से कोतवाली पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

क्षेत्र के बड़ागांव के विद्युत उप स्टेशन पर डौला गांव का सोनू संविदा

सोमवार शाम वह जैन मंदिर के पास बिजली लाइन के फाल्ट को ठीक करने के लिए पहुंचा था

कर्मी लाइनमैन के पद पर तैनात था। सोमवार की शाम वह जैन मंदिर के पास बिजली लाइन के फाल्ट को ठीक करने के लिए पहुंचा था। जैसे ही वह विद्युत खंभे पर चढ़कर फाल्ट को ठीक करने लगा, उसे जोरदार बिजली करंट लगा। जिससे वह खंभे

से भी गिर गया था। सूचना मिलते ही उसे उपचार के लिए खेकड़ा अस्पताल पर ले जाया गया था। वहां चिकित्सकों ने उसे मतृ घोषित कर दिया था।

सोनू की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, तो उनमें कोहराम मच गया था। रोते-बिलखते हुए परिजन तभी अस्पताल पर पहुंच गए थे। रात में उन्होंने कोतवाली पर हंगामा भी किया। वे मृतक की पत्नी को 20 लाख रुपये का मुआवजा और

सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जेई और एसएसओ ने बगैर शटडाउन के ही सोनू को फाल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ाया था। इसलिए उनकी लापरवाही से ही उसकी मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि मृतक सोनू के पिता बिजेंद्र की तहरीर पर जेई सुनील दत्त और एसएसओ संदीप धामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

0
48 views