
विनय कुमार चौबे को पुत्र रत्न हुआ जिसमें बधाई का लगा तांता
गाजीपुर
सौरी ग्राम पंचायत में खुलेआम मनरेगा घोटाला, फर्जी मजदूरों से भरी मस्टररोल
खण्ड विकास अधिकारी ने जॉच कर कार्रवाई का दिए आश्वासन
मनिहारी ज्ञानशिखा टाइम्स। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सौरी में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान अंबिका यादव और रोजगार सेवक की मिलीभगत से फर्जी मजदूरों की मस्टररोल भरकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। मस्टररोल में बार-बार एक ही चेहरा दिखना और एक ही व्यक्ति का दो अलग-अलग कार्यों में दर्ज होना भ्रष्टाचार की ओर साफ इशारा करता है।
*दो मिट्टी कार्यों में एक ही मजदूर, सवालों के घेरे में व्यवस्था*
सौरी ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत दो मिट्टी कार्य संचालित बताए जा रहे हैं।
1- कार्य RCC रोड से बसंत के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण है, जिसमें मस्टररोल संख्या 3469, 3470, 3471, 3472, 3473 दर्शाई गई है। इस कार्य में कुल 45 मजदूर दिखाए गए हैं।
2- कार्य परमा के खेत से सोहन के खेत तक संपर्क मार्ग निर्माण है, जिसकी मस्टररोल संख्या 3474, 3475, 3476 है, इसमें 30 मजदूर दर्शाए गए हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक ही व्यक्ति को दोनों कार्यों में कैसे दिखाया जा सकता है, जबकि एक समय में दो स्थानों पर काम करना संभव नहीं है। इतना ही नहीं हाजिरी में महिलाओं की जगह तस्वीर में पुरुष दिखाया जा रहा है। जब इस मामले पर खण्ड विकास अधिकारी राकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि जांच के लिए एपीओ को मौके पर भेजा जाएगा और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।