logo

जनपद बिजनौर मे वन माफियाओ द्वारा बिना परमिट आम के हरे भरे फसली पेड़ काटने का सिलसिला जारी.

राजा का ताजपुर (बिजनौर ) जनपद मे वन माफियाओ द्वारा बिना परमिट आम के पेड़ काटने का सिलसिला जोरो पर है. जनपद बिजनौर के वन विभाग के अधिकारी मिली भगत के कारण अनदेखा कर रहे है.12 दिसंबर की रात को वन माफियाओ ने 40 हरे भरे आम के फसली पेड़ो का परमिट लेकर 50 पेड़ काट डाले. शिकायत पर केवल 3 पेड़ो का ज़ुर्माना लगाया. उसमे भी वन माफियाओ को बचाने के लिए नए नए फंदे लगा दिए.उधर दूसरी ओर ग्राम महमदाबाद व जमालपुर मे भी वन माफियाओ ने 40 पेड़ो का परमिट लेकर 80 पेड़ काट डाले. जिसका समाचार अख़बार मे प्रकाशित हुआ. उस पर वन अधिकारियो ने कोई कार्यवाही अबतक नहीं की.
उधर ग्राम मक़सूदपुर का भी मामला सामने आया कि वन माफिया ने मक़सूद पुर मे बिना परमिट पेड़ो का कटान कर डाला आरोप है कि लेनदेन करके धामपुर devision को रेफेर कर डाला. ताजपुर मे कटान पर वन विभाग की कार्य शैली पर प्रश्न उठ रहे है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा कराई गई जांच मे आम के हरे भरे 80 फसली पेड़ दर्शाये गये है परन्तु जनपद बिजनौर के वन कर्मचारी वन माफिया को बचाने के लिए 75 पेड़ बताकर केवल 3 पेड़ो का ज़ुर्माना लगाया है ज़ब कि ज़ुर्माना आम के 10 पेड़ो का लगना था. इससे प्रतीत होता है कि वन विभाग की मिलीभगत से वन माफिया को बचाया जा रहा है.
प्रार्थी वन संरक्षक एवं विभागीय अध्यक्ष लखनऊ से अनुरोध है कि वन माफिया रिज़वान, कमर, अनवर पुत्र मौलाना अब्दुल वहीद निवासी राजा का ताजपुर जिला बिजनौर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कि जाय.

10
1598 views