logo

खगड़िया जिला अंतर्गत दक्षिणी भदास गांव की मात्र 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के

अत्यंत दुःखद
खगड़िया जिला अंतर्गत दक्षिणी भदास गांव की मात्र 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के साथ उनकी मौत की सूचना अत्यंत हृदयविदारक और मानवता को शर्मसार करने वाली है!

यह घटना सम्पूर्ण मानव समाज को झकझोर देने का कार्य किया है और ऐसे अमानवीय अपराध के लिए कोई भी नरमी स्वीकार्य नहीं हो सकती। यह अपराध अक्षम्य है!

अपने जिला के पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह करता हूँ कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों के विरुद्ध त्वरित, निष्पक्ष और कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए,

ताकि पीड़िता को न्याय मिले और भविष्य में कोई भी बहसी अपराधी ऐसी दरिंदगी करने का साहस न कर सके! जिससे सम्पूर्ण समाज कलंकित हो!

प्रभु दिवंगत बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति
#justice #for #minakshi #Khagaria #police #BiharPolice #BiharSarkar #samratchoudhary #nitishkumarcmbihar

8
522 views