logo

11 जनुवरी को महावीर मुर्मू के नेतृत्व में स्व. शिबू सोरेन व वीर शहीद सुनील महतो जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान – महादान,
मानवता की पहचान।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा झारखण्ड राज्य के जनक दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी एवं वीर शहीद सुनील महतो जी की जयंती के अवसर पर महादान–जीवनदान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत शिविर मे आमंत्रण के लिए झामुमो वरिष्ठ नेता श्री महावीर मुर्मू जी का धन्यवाद |
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यह पुनीत और मानवता से जुड़ा कार्य झामुमो के वरिष्ठ नेता श्री महावीर मुर्मू जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया है।
मै सभी से निवेदन करता हु की यह हम सभी के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है कि हम इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाएं।
11 जनवरी झारखण्ड के इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन ऐसे महान विभूतियों का जन्म हुआ जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राज्य और जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया।
यदि हम दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के जीवन पर दृष्टि डालें, तो पाते हैं कि उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष, आंदोलन और त्याग से भरा रहा। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लंबे आंदोलन के बाद झारखण्ड राज्य का निर्माण कर एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की।
वहीं वीर शहीद सुनील महतो जी ने भी गुरु जी के पदचिह्नों पर चलते हुए झारखण्ड और झारखण्डवासियों के हित में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए और अपने प्राणों की आहुति देकर अमर हो गए।
अतः हम सभी से अपील है कि इन महान महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और मानव जीवन को बचाने के इस महादान में सहभागी बनें।

जय भारत
जय झारखण्ड

10
5362 views