ब्रेकिंग न्यूज़ | AIMA मीडिया जोधपुर में कृषि मंडी चौराहा से पावटा सर्किल तक भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
जोधपुर में कृषि मंडी चौराहा से पावटा सर्किल तक भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।लंबे जाम के कारण एंबुलेंस सहित कई वाहन फंस गए, जिससे मरीजों और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित नजर आ रही है।📍 स्थान: कृषि मंडी चौराहा–पावटा रोड, जोधपुर🖊️ रिपोर्ट: रमेश कुमार