logo

भरतपुर जिले के गहनोली थाना क्षेत्र के गांव कांदोली में तेज रफ्तार ट्रेलर ने 52 वर्षीय महिला को कुचलडाला

भरतपुर। जिले के गहनौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 52 वर्षीय महिला फूलवती पत्नी रामदेव निवासी कांदौली गांव को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और बयाना-फतेहपुर सीकरी मेगा हाईवे को जाम कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार फूलवती, पशुओं को चारा खिलाकर, बाड़े से घर लौटते समय ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रेलर का आगे का पहिया फूलवती के शरीर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शरीर इतना क्षत-विक्षत हो गया कि मांस के टुकड़े सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और उसे वहीं रोक दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतका के पति रामदेव और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और बयाना से फतेहपुर सीकरी जाने वाले मेगा हाईवे को दोनों तरफ से जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर अधिकारी को बुलाने एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन देने की मांग रखी साथ ही चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की कोशिश करने सहित ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया गया। प्रशासनिक अधिकारी के पहुंचने के बाद ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे पर स्पीड लिमिट और सावधानी के उपाय सख्त किए जाएं।

0
101 views