महा हिंदू सम्मेलन बृजमनगंज बाजार रामलीला मैदान में।
आज हमारे बृजमनगंज रामलीला मैदान के अंतर्गत किया गया हिंदू महासम्मेलन इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री महामंडलेश्वर 10008 जी का आगमन हुआ तथा उन्होंने अपने मुखारविंद से संबोधित किया हिंदू तथा सनातन धर्म के बारे में अवगत कराया सभी हिंदू भाइयों में बहनों से अनुग्रह किया यह को कर रहे हैं इस बीच हमारे श्री बजरंग बहादुर सिंह जी पूर्व विधायक फरेंदा विधानसभा के भी वहां पर मौजूद रहे।