logo

गायघाट के विकास को लेकर विधायक कोमल सिंह ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, कई अहम योजनाओं को गति देने की मांग


मुजफ्फरपुर, संवाददाता ।



गायघाट विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर विधायक कोमल सिंह ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और लंबित विकास योजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन की मांग की है। विधायक ने पत्र के माध्यम से खेल, आधारभूत संरचना, जनवितरण प्रणाली, पर्यटन और सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दों पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
विधायक कोमल सिंह ने बताया कि गायघाट प्रखंड में स्टेडियम निर्माण के लिए लगभग 15 एकड़ भूमि उपलब्ध है, जिसकी रिपोर्ट पहले ही अंचल अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को सौंपी जा चुकी है। उन्होंने जनहित में स्टेडियम निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की आवश्यकता पर बल दिया है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के बेहतर अवसर मिल सकें।
इसके साथ ही विधायक ने बूढ़ी गंडक नदी पर रतवारा धोली घाट (बांद्रा प्रखंड) में प्रस्तावित आरसीसी पुल निर्माण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति जल्द दिलाने की मांग की गई है।
पत्र में जनवितरण प्रणाली की समस्याओं का भी उल्लेख किया गया है। विधायक ने बताया कि गायघाट और बांद्रा प्रखंड में आपूर्ति कार्यकारी सहायक का पद रिक्त होने के कारण पीडीएस व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने पद को शीघ्र भरने तथा तब तक स्थानीय व्यक्ति को प्रभार सौंपने का अनुरोध किया है, ताकि लाभुकों को परेशानी न हो।
इसके अलावा बांद्रा प्रखंड स्थित बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग भी की गई है। विधायक का कहना है कि इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
विधायक कोमल सिंह ने आरडब्ल्यूडी के तहत जारंग डीह चौक से बांद्रा प्रखंड के मुतलूपुर तक रतवारा चौक वाया सड़क को आरसीडी में स्थानांतरित कर उसे चौड़ा और सुदृढ़ करने की भी मांग की है, जिससे आवागमन सुगम हो सके।
विधायक ने आशा व्यक्त की है कि जिला प्रशासन जनहित से जुड़े इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

93
2071 views