प्रतापगढ़ में जुआ–सट्टा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई। शहर की कृषि मंडी के पास से जुआ–सट्टा की पर्चियां काटते दो युवक रंगे हाथ गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ और कालिका पेट्रोलिंग टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके से दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र कैलाश धोबी, निवासी धोबी चौक, और फिरोज पुत्र जुनैद खान, निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आकाश के कब्जे से एक सट्टा डायरी और दो हजार रुपये नकद, जबकि फिरोज के कब्जे से सट्टा डायरी और छह सौ साठ रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना प्रतापगढ़ में दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।