
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संस्थापक पूज्य राजा साहब की जयंती पर सेवा और समर्पण का आयोजन
कानपुर नगर।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संस्थापक एवं समाजसेवा के प्रेरणास्रोत पूज्य राजा साहब की जयंती के अवसर पर शहर में भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों के लिए भंडारा (निःशुल्क भोजन वितरण) एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान पूज्य राजा साहब के मानवाधिकार, सेवा और समानता के विचारों को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पूज्य राजा साहब ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया और भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की स्थापना कर सेवा की एक सशक्त परंपरा की नींव रखी।
भंडारे में सैकड़ों जरूरतमंदों ने भोजन ग्रहण किया, वहीं ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की गई। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि पूज्य राजा साहब के आदर्शों को धरातल पर उतारा जा सके।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पूज्य राजा साहब के बताए मार्ग पर चलने और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।