logo

08/01/2026 दिन गुरुवार को बिसौली में एक धर्मांतरण का मामला संज्ञान में आया जिसमें एक हमारे हिन्दू भाई की धर्मपत्नी को एक ईसाई धर्म के पादरी द्वारा बहल

08/01/2026 दिन गुरुवार को बिसौली में एक धर्मांतरण का मामला संज्ञान में आया जिसमें एक हमारे हिन्दू भाई की धर्मपत्नी को एक ईसाई धर्म के पादरी द्वारा बहला फुसला कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होते ही विश्व हिन्दू महासंघ जिला अध्यक्ष प्रिन्स देव शर्मा ने अपनी समस्त कार्यकारणी के साथ कोतवाली बिसौली में अपना मोर्चा खोल दिया संगठन का रोष देख थानाध्यक्ष बिसौली ने पादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया एवं पादरी को जेल भेजने का आश्वासन देकर पीड़ित परिवार एवं संगठन के समस्त पदाधिकारीगण को संतुष्ट किया। जिसमें आज विनोद भारद्वाज (जिला प्रभारी), शिवम् वार्ष्णेय (जिला महामंत्री), अनुज मिश्रा (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), महेश प्रधान जी (जिला उपाध्यक्ष), दुर्विजय सिंह शाक्य (जिला उपाध्यक्ष), प्रमोद मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष), शिवकुमार शर्मा (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), रितिक देव शर्मा (जिला प्रभारी आईटी सेल) एवं रजत ठाकुर (महानगर अध्यक्ष) आदि लोग मौजूद रहे।

0
92 views