गुजरात प्रतिनिधियों ने कहा- बेरोजगारी और किसान संकट से परेशान लोग, समाजवादी पार्टी के लिए हैं अवसर
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज राव विजेन्द्र सिंह (कोऑर्डिनेटर) के साथ गुजरात की श्रीकृष्ण सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित वीर आहीर देवायत बोदर समूह लग्न समिति, तलाजा, भावनगर के प्रतिनिधियों ने भेंट की।
भेंट में प्रमुख प्रतिनिधियों में जाहल बेन लोमभाई आहिर, लोमाभाई अमरूभाई आहिर, श्रीमती रामभाई पताभाई आहीर, एमपी यादव और सुनीता बहन आहीर शामिल रहे।प्रतिनिधियों ने कहा कि देशभर में गुजरात मॉडल को लेकर भ्रम फैलाया गया है, जबकि गुजरात में गरीबी, बेरोजगारी और किसानों की स्थिति खराब है। युवाओं में असंतोष है। उन्होंने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के लिए गुजरात में अच्छी संभावनाएं हैं।अखिलेश यादव ने प्रतिनिधियों से बातचीत में गुजरात की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर ध्यान देते हुए पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।