logo

*पोस्टर और विचारों से जागा स्वच्छता का संदेश, स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से युवाओं को मिली प्रेरणा*

उमरिया।
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा उमरिया द्वारा 6 से 12 जनवरी 2026 तक जिले भर में “सेवा सप्ताह” मनाया जा रहा है। यह आयोजन भारतीय *रेड क्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा, भोपाल के निर्देशानुसार तथा रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के अध्यक्ष श्री धरणेन्द्र कुमार जैन (कलेक्टर, उमरिया) के मार्गदर्शन* में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक *08 जनवरी 2026 को साईं नाथ पैरामेडिकल कॉलेज, उमरिया* में *“स्वच्छ राष्ट्र–स्वस्थ समाज अभियान” के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता संदेश, पोस्टर एवं जन-जागरूकता गतिविधियों* का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय *श्री हरि जी भाई साहब (जिला प्रचारक,उमरिया) एवं मुख्य वक्ता श्री रविंद्र शुक्ला (जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद) रहे। विशिष्ट अतिथियों में —श्री अखिलेश त्रिपाठी जी (सभापति, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया) श्री मान सिंह जी (प्रदेश प्रतिनिधि, रेड क्रॉस सोसायटी) श्री अतुल जैन जी (सामाजिक कार्यकर्ता) डॉ.वी.के. त्रिपाठी जी (संचालक, साईं नाथ पैरामेडिकल कॉलेज)* उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के सचिव श्री राकेश शर्मा जी ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत कार्यक्रम अनुशासनिक रूप से संचालित हुआ।

प्रथम वक्तव्य — श्री अखिलेश त्रिपाठी जी उन्होंने सेवा सप्ताह की रूपरेखा, जिले भर में चल रहे कार्यक्रमों का विवरण एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस समाज सेवा, आपदा प्रबंधन, रक्तदान, स्वास्थ्य संवर्धन एवं जागरूकता में निरंतर सक्रिय योगदान दे रहा है।

मुख्य अतिथि — श्री हरि जी भाई साहब उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन, युवा शक्ति, राष्ट्र निर्माण और आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर प्रभावी उद्बोधन दिया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और सेवा, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति के साथ अपने जीवन का निर्माण करना चाहिए।

मुख्य वक्ता — श्री रविंद्र शुक्ला जी उन्होंने स्वच्छ राष्ट्र–स्वस्थ समाज अभियान के मूल तत्वों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन एवं वृक्षारोपण के बारे में व्यवहारिक व उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वच्छता को केवल आदत नहीं बल्कि नागरिक कर्तव्य बताया।

विशिष्ट अतिथि — श्री मान सिंह जी उन्होंने विद्यार्थियों को नागरिक दायित्व, संविधानिक कर्तव्यों एवं विवेकानंद जी की शिक्षाओं पर सारगर्भित संबोधन दिया और कहा कि जागरूक युवा ही समाज और राष्ट्र के भविष्य को बेहतर दिशा देते हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने *स्वच्छ राष्ट्र–स्वस्थ समाज विषय पर पोस्टर बनाए और अपने संदेशों को विस्तृत रूप से मंच पर प्रस्तुत किया।लगभग 15 विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुत किए*, जिनका अवलोकन किया गया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम का समापन एवं आभार भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के सचिव श्री राकेश शर्मा जी ने किया। उन्होंने पूरे कार्यक्रम का सार सारगर्भित रूप में प्रस्तुत करते हुए स्वामी विवेकानंद की युवा नीति, सेवा भावना एवं राष्ट्रीय चेतना पर प्रेरक विचार साझा किए।

इस अवसर पर —श्री अनुराग तिवारी जी (संयोजक, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उमरिया करकेली ब्लॉक) श्री तेज सिंह ठाकुर जी (सह संयोजक) श्री प्रिंस छांगवानी जी (सदस्य) सहित साईं नाथ पैरामेडिकल कॉलेज का शिक्षक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

22
401 views