logo

कन्हैया दंगल जीवित लोकसंस्कृति - कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव डेकवा में सांस्कृतिक व लोक संस्कृति से जुड़े कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने भी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि पारंपरिक लोक -उत्सव ‘कन्हैया दंगल’ में सहभागिता का मुझे आज सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस गौरवशाली लोकपरंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मीणा ने लोक कलाकारों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनके सृजनात्मक प्रयासों को लेकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

मीणा ने मिडिया को बताया की कन्हैया दंगल जीवित लोकसंस्कृति है, जो मौखिक परंपरा के माध्यम से सामाजिक चेतना, पहचान और ऐतिहासिक निरंतरता को संजोकर पीढ़ियों तक सांस्कृतिक मूल्यों का संप्रेषण करती हैं।लोक अनुभव से गढ़े हमारी मौखिक विरासत के इस दस्तावेज का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक अस्मिता के लिए जरूरी है। इस अवसर पर मीणा के समर्थकों सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

34
1944 views