logo

प्रेस नोट नवागत सीएमएचओ के द्वारा गंधवानी अस्पताल के निरीक्षण के साथ समीक्षा बैठक ली।

धार -
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी मे आज नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएमएचओ) डॉ अनिता सिंगारे के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी के समस्त विभागो का निरीक्षण किया तथा । दवाई स्टोर मे सभी स्टॉफ का ड्यूटी रोस्टर बनाने के निर्देश दिये तथा दवाइयो को अलग अलग किस तरह से रखा जाये इसके लिए गाइडलाइन अनुसार रखने तथा उनका वितरण किस प्रकार किया जाये उस सम्बन्ध मे जानकारी दी तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। साथ ही डॉ और नर्सिंग स्टॉफ को मरीज के रेफेरल और फॉलोअप के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सीएमएचओ के द्वारा लेबर रूम का निरीक्षण किया गया और वहा सम्बन्धित हितग्राहीयो तथा उनके परिजनों से चर्चा की। इसके बाद सीएमएचओ का स्वागत बीएमओ डॉ बलबीरसिंह मंडलोई के द्वारा पुष्पमाला देकर किया गया। इसके पश्चात सीएमएचओ डॉ अनिता सिंगारे और डीआइओ डॉ नरेंद्र पवैया और डीपीएम वीरेंद्र रघुवंशी के द्वारा समीक्षा बैठक ली। बैठक मे सीएमएचओ के द्वारा गर्भवती महिलाओ की सम्पूर्ण सेवाओं के बारे मे जिसमे प्रथम त्रेमासिक जाँच, चार जाँच के बारे मे तथा एनिमिया, पीआईएच मैनेजमेंट आदि के बारे मे प्रत्येक सीएचओ और एएनएम से विस्तृत जानकारी ली तथा लक्ष्यपुर्ति किस तरह से किया जा सकता इसके लिए आवश्यक जानकारी व निर्देश दिये। इसके साथ अनमोल पोर्टल, युवीन पोर्टल, आईडीएसपी पोर्टल और एनसीडी पर विस्तारपूर्वक समीक्षा और लक्ष्य अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिला टिकाकरण अधिकारी(डीआईओ) के द्वारा कुपोषण , टिकाकरण, युवीन पोर्टल तथा कुष्ट रोग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी व समीक्षा की। इसके अलावा डीपीएम के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल व एनक्वास के बारे मे विस्तार से समीक्षा व जानकारी दी । बैठक मे अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र दिया गया व अगली बैठक तक सभी को लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक के बाद मे सीएमएचओ तथा डीआईओ के द्वारा एनआरसी का निरीक्षण किया गया उनके साथ जिला कोल्ड टेक्नेशियन आर पी हारोड़ उपस्थित रहे।
बैठक मे समस्त मेडिकल ऑफिसर ,सीएचसी गंधवानी का समस्त स्टॉफ और फिल्ड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

3
81 views