श्रावस्ती में अर्टिगा ने टेंपो को टक्कर मारीहादसे में कई यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। बहराइच से आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्टिगा कार ने आगे आकर अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके कारण पीछे आ रहा टेंपो अनियंत्रित हो गया और पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को तत्काल संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आगे की जांच की जा रही है।