logo

ना शोर है, ना दिखावा बस इरादा है जनता की सेवा।

ना शोर है, ना दिखावा
बस इरादा है जनता की सेवा।

यूपी के जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्बा सुढ़ियामऊ में मुख्य मार्ग महमूदाबाद से फतेहपुर रामनगर रोड पे नाली सही न होने से मेन रोड पर जल भराव रहता था जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत कस्बा सुढ़ियामऊ प्रधान प्रतिनिधि मो० इमरान अंसारी ने मामले को देखकर जेसीबी को बुलाया और पानी के निकास के लिए निर्माण कार्य चालू करा दिया। जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। आपको बता दे कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।ग्रामीणों के अनुसार, मुख्य मार्ग पर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।हालांकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंधियामऊ मो० इमरान अंसारी के द्वारा मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या का समाधान किया जा रहा है।नाले के निर्माण को देखकर ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क हजारों ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मार्ग दो जनपदों सीतापुर और बाराबंकी को जोड़ने वाला मार्ग है। पानी के निकास से अब रास्ता सुगम हो जाएगा।वही ग्रामीणों में भारी खुशी है क्योंकि इससे जलभराव की पुरानी समस्या दूर होगी, गंदगी और बीमारियों का खतरा घटेगा, सड़कों पर आवागमन आसान होगा, और स्वच्छता में सुधार आएगा, जिससे जीवन स्तर बेहतर होगा और ग्रामीण विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इकराम अंसारी

6
490 views