logo

चूरू जिले में देखी गई किंगफिशर चिड़िया बस ये सुरक्षित रहे और चूरू की शान बनाये ||

आज चूरू शहर में बाइक सवार लोगो को मफलर वितरित किए गए इंसानियत एकता समिति चूरू की तरफ़ से, ताकि चाइनीज माँझे के नुक़सान से बचा जा सके एक अच्छी मुहिम देखने को मिली चूरू शहर में, साथ में सरकार से अपील भी की के इस तरह के माँझे को भारत में बंद करवाया जाये क्युकी ये माँझा बच्चे बूढ़े जवान पक्षी पशु सभी के लिये घातक साबित होते है, कार्यक्रम का संचालन से बात करते समय उन्होंने बाक़ी की जानकारी दी

15
823 views