logo

*मनरेगा बचाओ संग्राम: को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास*

*मनरेगा बचाओ संग्राम: को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास*

सुलतानपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” आंदोलन के तहत जिला कांग्रेस कमेटी सुलतानपुर द्वारा 11 जनवरी (रविवार) को राजीव गांधी तिकोनीय पार्क में एक दिवसीय उपवास (सत्याग्रह) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने समस्त पदाधिकारियों से उपस्थिति की अपील की है। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी पदाधिकारी सुबह 10 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां से सत्याग्रह स्थल के लिए प्रस्थान किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि आंदोलन के माध्यम से रोजगार के अधिकार की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की जाएगी।

3
5906 views