logo

विधायक विनोद भ्याना व परिजनों की पूरी प्रॉपर्टी की जांच कराई जाए : आप


हरियाणा जिला हांसी:-आम आदमी पार्टी ने वीरवार को अपने हांसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हांसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनोद भ्याना एवं उनके परिजनों की कथित आय से अधिक संपत्ति, अवैध कॉलोनियों के विकास और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग को लेकर कई गंभीर खुलासे करते हुए उनकी प्रॉपर्टी की बारीकी से जांच करने की मांग की है।प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी, हांसी के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध चुनावी शपथ-पत्रों, समाचार रिपोर्टों और हरेरा की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज तथ्यों के अनुसार विधायक विनोद भ्याना व उनके परिजन हांसी, बरवाला, सिरसा, फतेहाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में कई बड़ी रियल एस्टेट परियोजनाओं से जुड़े हुए हैं। इन परियोजनाओं में हजारों करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होती है, जबकि चुनावी शपथ-पत्रों में दर्शाई गई आय इससे मेल नहीं खाती। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक पद का दुरुपयोग कर कॉलोनियां विकसित की गईं और अवैध प्लॉटों को वैध बताकर आम जनता को गुमराह किया गया। आम आदमी पार्टी ने हरेरा, टाउन प्लानिंग और म्युनिसिपल विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
आम आदमी पार्टी ने मांग की कि विधायक विनोद भ्याना और उनके परिजनों की चल-अचल संपत्तियों, आय के स्रोतों, आयकर रिटर्न, चुनावी शपथ-पत्रों और हरेरा में पंजीकृत व गैर-पंजीकृत सभी परियोजनाओं की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। साथ ही यदि किसी प्रकार की अनियमिताएं या कानून का उल्लंघन सामने आता है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पार्टी ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा जनहित और पारदर्शिता से जुड़ा है तथा आम आदमी पार्टी हांसी की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए यह लड़ाई आगे भी जारी रखेगी। पत्रकारों से बातचीत के अवसर पर पार्टी की राज्य युवा इकाई के उपप्रधान सचिन जैन, जिला एक्स सर्विसमैन इकाई के प्रधान अजय शास्त्री, पार्टी के हांसी हलका प्रधान रमेश पानु, जिला सोशल मीडिया इंचार्ज गगनदीप सिंह, पार्टी के एससी सैल के जिला प्रधान अजय कल्याण, पार्टी के गांव सचिव राजेन्द्र राणा के अलावा सचिन शर्मा, सुरेश ढुल, सतपाल महला, रमेश सिंह आदि नेतागण उपस्थित रहे। इस मुद्दे को लेकर आज दोपहर पूर्व आम आदमी पार्टी के हांसी जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने हांसी के एसडीएम की मार्फत लोकायुक्त हरियाणा, चीफ विजीलेंस कमिश्नर हरियाणा, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, इंकम टैक्स व इन्फोरसमेंट डायरेक्टरेट के नाम ज्ञापन देकर पूरे मामले की गहराई तक जाकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
2 फोटो कैप्शन : हांसी के एसडीएम को ज्ञापन देते हुए आम आदमी पार्टी, हांसी के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी व अन्य पार्टी नेता। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी हांसी के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी।

0
99 views