logo

रविवार को मैठी पावर सब स्टेशन से जुड़ी पंचायतों में तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

गायघाट(मुजफ्फरपुर) ।

मैठी पावर सब स्टेशन के अधीन आने वाले प्रखंड क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायतों में रविवार को तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में मैठी पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस दौरान मैठी पीएसएस से संचालित बखरी, गायघाट, जारंग, रामनगर, भूसरा, लोमा, कमरथु, हनुमान नगर, कांटा पीरौंछा उत्तरी, जमालपुर कोदई, धोबौली तथा बेरुआ पंचायतों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
कनीय अभियंता ने बताया कि मैठी पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इस क्रम में सब स्टेशन में लगे पुराने उपकरणों को हटाकर नए उपकरण लगाए जाएंगे, जिससे भविष्य में बेहतर एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। यह कार्य लगभग तीन घंटे तक चलेगा।
उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि नल-जल योजना के अंतर्गत पानी का संग्रहण सहित अन्य आवश्यक कार्य सुबह 9 बजे से पहले पूरा कर लें, ताकि बिजली कटौती के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

12
331 views