
चार दिवसीय कार्यशाला आचार्य नरेन्द्र देव विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय परिसर में आयोजित किया गया।
आचार्य नरेंद्र देव क़ृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वाविद्यालय, अयोध्या के प्रसार निदेशालय एवं प्रसार शिक्षा संस्थान, नीलोखेड़ी, हरियाणा के संयुक्त तत्त्वाधान में Video Production and ICT Skills for Effective Technology Transfer विषय पर आयोजित चार दिवसीय (06 जनवरी से 09 जनवरी 2025 तक) कार्यशाला का शुभारम्भ माननीय कुलपति महोदय डॉ बिजेंद्र सिंह जी के द्वारा कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए शुभ सन्देश देकर आचार्य नरेन्द्र देव विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय परिसर में किया गया l इस कार्यशाला के दौरान निदेशक प्रसार महोदय डॉ आर. बी. सिंह जी द्वारा कृषि के प्रचार-प्रसार में ऑडियो-विजुअल साधनों का महत्व बताया l प्रशिक्षण उद्घाटन सत्र में विश्वाविद्यालय के उद्यान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर भगवान दीन जी, एवं सामुदायिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर साधना सिंह जी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये l प्रसार शिक्षा संस्थान, नीलोखेड़ी, हरियाणा डॉ अनिल रोहिला जी एवं डॉ अजय कुमार जी के साथ साथ वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के.एम. सिंह जी, कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र बाराबंकी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र सुल्तानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ए.के. सिंह सहित 25 क़ृषि विज्ञान केद्रों 35 वैज्ञानिकों साथ-साथ ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह के अवसर पर निदेशक प्रसार महोदय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर, नीलोखेड़ी संस्थान के वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार एवं अनिल रोहिला को अंगवस्त्र एवं विश्वविद्यालय की कृषि डायरी भेंट करते हुये सम्मानित कर प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया l कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया की तरफ से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए माननीय कुलपति महोदय डॉ बिजेंद्र सिंह जी, निदेशक प्रसार डॉ. आर. बी. सिंह जी, नीलोखेड़ी के वैज्ञानिकों डॉ अजय कुमार जी एवं डॉ अनिल रोहिला जी, वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के. एम. सिंह जी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रसार निदेशालय डॉ अनिल कुमार एवं सभी कृषि विज्ञान केन्द्रो के वैज्ञानिकों को नववर्ष की शुभकामनायें दिया साथ ही साथ Video Production and ICT Skills for Effective Technology Transfer विषय पर आयोजित कार्यशाला की प्रचार-प्रसार में उपयोगिता को बताते हुए आयोजको का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल कुमार एवं डॉ. के. एम. सिंह ने किया l