logo

भागवत कथा कलश यात्रा मे उमड़ा जन शैलाब

सोजत - रामस्नेही भक्त श्री वचनाराम जी राठौर के चार वर्ष की निराहर रह कर कठिन तप से प्रेरित हो उनको सुपुत्र श्री ओमप्रकाश जी, महेंद्रजी राठौर ने गुरूजी डॉक्टर श्री रामस्वरूप शास्त्री जी के मार्गदर्शन मे अयोध्या मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री श्री गोविन्द गिरिजी महाराज जी के मुखारविन्द से 12 जनवरी से 18 जनवरी तक भागवत कथा के आयोजन के अतर्गत आज कलश यात्रा का आयोजन रखा गया जिसमे जन शैलाब उमड़ पड़ा l
शहर की सभी सड़को पर भक्तो ने फूल मालाओ से स्वागत किया l

93
3357 views