logo

मंत्री ने सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में स्थित 100 पुरुष कार्मिकों हेतु G-5 हास्टल/बैरक का किया लोकार्पण



वहीं विधायक सदर श्यामधनी राही, जिलाधिकारी शिवरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन व जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान मौजूद रहे।

जय प्रकाश त्रिपाठी
सिद्धार्थनगर।

मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उ0प्र0 अनिल राजभर द्वारा सदर विधायक श्यामधनी राही, जिलाधिकारी शिवशरण्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन सहित जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के साथ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में स्थित 100 पुरुष कार्मिकों हेतु G-5 हास्टल/बैरक का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मंत्री जी ने पुलिस लाइन में पौधारोपण भी किया। जिसमें पुलिसकर्मियों हेतु आधुनिक बैरक, स्नानागार, शौचालय भोजनालय आदि निर्मित को लेकर मंत्री जी द्वारा यह आशा व्यक्त किया गया कि इस भवन के हस्तगत होने से पुलिस कार्य में एवं पुलिस कर्मियों को निश्चित ही पहले से बेहतर सुविधायें प्राप्त होगी। उक्त अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।

38
2175 views