logo

सीओ ने थाना इटवा पर स्थापित साइबर सेल का किया आकस्मिक निरीक्षण

एनसीआरपी पोर्टल व विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों की गहन जांचकर उनके अद्यतन रख-रखाव के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

जय प्रकाश त्रिपाठी
इटवा/सिद्धार्थनगर।

एसएसपी सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी इटवा पवीन प्रकाश द्वारा सोमवार को सर्किल इटवा के थाना इटवा पर स्थापित साइबर सेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एनसीआरपी (NCRP) पोर्टल व विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों की गहन जांचकर उनके अद्यतन रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर इटवा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

23
671 views