
मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम मे जिला - सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सारंगढ़ सर्किट हॉउस मे राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं छ.ग. प्रभारी श्री अभिषेक त्रिपाठी जी एवं प्रदेश महासचिव श्री तरुण खटकर जी एवं श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी (विधायक सारंगढ़ ) श्री घनश्याम मनहर जी (प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि) श्री सूरज तिवारी (प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ) श्री बिनोद भारद्वाज जी (जिला पंचायत सदस्य सारंगढ़)एवं जिला पंचायत सदस्य बलौदा बाजार प्रतिनिधि श्री विमल साहू जी, ने राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन जिला - सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर महंत के नेतृत्व मे नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों एवं सदस्यो का मनरेगा के विषय मे बैठक लिया, ततपश्चात् केंद्र शासन के नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के नाम से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी नाम की गरिमा को खत्म कर एवं योजना के मूल अधिकारों के ढांचे को बदल कर मजदूरों के हक छीने जा रहे है |साथ ही योजना को तकनिकी जातिलताओं मे उलझकर इसे कमजोर किया जा रहा है| इसके विरोध मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार पुरे देश मे दिनांक 10 जनवरी 2026 से मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की सुरुवात की गई है, इसी क्रम मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन (RGPRS) के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन जिला - सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के द्वारा सांकेतिक केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया | कार्यक्रम मे उपस्तिथ - श्रवन थूरिया (ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़ ) राजेश पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला ) संजय प्रधान (ब्लॉक अध्यक्ष सरिया) बिहारी लाल साहू (ब्लॉक अध्यक्ष सरसिवा ) कृष्ण कुमार डहरे, गौतम चंद्रा, प्रहलाद दास, गजेंद्र कुमार मानिकपुरी, श्याम दास पनिका,उमाशंकर साहू,कुमार दास महंत, कौशल दास महंत, मोहन दास मानिकपुरी, श्याम मनहर, जुगनू भारद्वाज,धना लाल चंद्रा, मोहन दास महंत,प्रेमलाल बसंत, सहनू दास,अजीत अनिल,एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे |
अशोक मानिकपुरी ( सारंगढ़ )