logo

चेरिया बरियारपुर सीएचसी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे बीस सुत्रीय सदस्य और दुर्व्यवहार का लगाए गंभीर

चेरिया बरियारपुर सीएचसी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे बीस सुत्रीय सदस्य और दुर्व्यवहार का लगाए गंभीर आरोप। बेगूसराय जिला के चेड़िया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को बीस सुत्रीय सदस्य ने सीएससी प्रभारी डॉक्टर आकृति
किरण को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए अरे रहे वहीं सदस्यों ने डॉक्टर आकृति किरण पर अशोवनीय व्यवहार और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने का
आरोप लगाया है उनकी शिकायत थी कि प्रभारी के इस रवैया से मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है वहीं सूत्री सदस्यों ने बताया कि उन्होंने संबंध में
बेगूसराय जिले के सिविल सर्जन से कई बार शिकायत किया था लेकिन उनके विरोध पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद ही उन्होंने धरना प्रदर्शन का रास्ता
अपनाया वही बता दे की हफ्ता पूर्व जिलाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया था और उसमें भी इस बात का रखा गया था लेकिन उसके बाद कोई एक्शन नहीं लिया गया
जिसको लेकर बीस सूत्री सदस्य और जदयू के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह ने कहा कि डॉक्टर आकृति किरण का व्यवहार बीस सुत्रीय सदस्यों के साथ अशोभनीय है जो उनके पद
की गरिमा के विपरीत है उन्होंने अरोप लगाया कि इस कारण चेरियां बरियारपुर सीएससी की छवि खराब हो रही है और रोगियों को सही इलाज नहीं मिल पा रही है पंकज
सिंह ने चेतावनी दी कि जब तक डॉक्टर आकृति किरण को हटाया नहीं जाता उनका धरना जारी रहेगा धरना स्थल पर जब चेरिया बरियारपुर विधायक अभिषेक आनंद पहुंचे और
प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया विधायक ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया कहा कि डॉक्टर आकृति किरण को उनके पद से हटा दिया जाएगा विधायक के आश्वासन के
बाद सदस्यों ने शाम 5 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि विधायक का आश्वासन पूरा नहीं होता है तो वह भविष्य में तांत्रिक
तरीके से भूख हड़ताल और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे और डॉक्टर आकृति किरण को हटाने तक संघर्ष जारी रहेगा वहीं आपको बता दे कि पिछले 6 महीने पहले इस
अस्पताल का निरीक्षण करने चेरिया बरियारपुर बरियारपुर बीडीओ प्रीतम सम्राट पहुंचे थे जहां पर साथ में बीस सुत्रीय सदस्य भी सामिल थे लेकिन उस समय भी
प्रभारी अनुपस्थित रही थी लेकिन ऊपरी पावर के कारण इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे आए दिन अस्पतालों में अनुपस्थित रहती और जूनियर डॉक्टर को
प्रभाव देती है लगातार अस्पताल में अनियमितता देखा जाता है समय पर खुलता नहीं है रोगियों को उचित इलाज नहीं मिल रही है गर्भवती महिलाओं को असुविधा होती है लगातार प्रभारी अनुपस्थित पाए जातीं हैं। चिंता का विषय
बना हुआ है लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि को कहते हैं।
धरना प्रदर्शन में शामिल सदस्य पंकज सिंह बीस सुत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल , उपाध्यक्ष अनिल वर्मा रुपेश कुमार मनोज भारती उमेश बाला जी समाजसेवी समंजय कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

76
1105 views