आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत
📍कानपुर उत्तर प्रदेश
कमिश्नरेट कानपुर नगर में नियुक्त वर्ष 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री सुमित सुधाकर रामटेके की दिनांक 12.01.20256 को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर पदोन्नति हुई। इस अवसर पर उनकी पाइपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। निर्धारित परंपरा के अनुसार पुलिस आयुक्त श्री रघुबीर लाल एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा उन्हें पद के अनुरूप पदचिह्न (बैच) लगाए गए। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री रामटेके को उनकी पदोन्नति पर हार्दिक बधाई दी गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। साथ ही, सेवा में उत्कृष्ट एवं समर्पित कार्य करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट - पंकज कुमार गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश