logo

अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान

अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान

सड़क किनारे फैली दुकानों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर

सुल्तानपुर।जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान लगातार जारी है। पूर्व में लगातार माइक से चेतावनी देने के बाद 5 जनवरी से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को भी सघन कार्रवाई की गई।उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सामन्त एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज के नेतृत्व में राजस्व विभाग,पुलिस विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने नगर के प्रमुख मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।अभियान के दौरान कोतवाली नगर से जिला अस्पताल मार्ग,केनरा बैंक से चैक घंटाघर होते हुए गभड़िया पुल,आगरा मिष्ठान भंडार चौराहा से डाकखाना चौराहा,शाहगंज चौराहा से दरियापुर तथा घंटाघर से कुड़वार नाका तक सड़क की पटरियों पर दुकानों का विस्तार कर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान छह दुकानदारों व पथ विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 6500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।साथ ही भारी मात्रा में सामान जब्त कर सड़क पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज ने स्पष्ट किया कि नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।चेतावनी और जुर्माने के बावजूद दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने पथ विक्रेताओं से अपील की कि वे निर्धारित वेंडिंग जोन में ही अपनी दुकानें लगाएं।अभियान के दौरान नगर पालिका के सहायक अभियंता संतोष कुमार,यातायात निरीक्षक राम निरंजन सहित बड़ी संख्या में पालिका कर्मी मौजूद रहे।

0
2049 views