एनसीएल की जयंत परियोजना छ: दिवसीय अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-
26 का शुभारंभ हुआ |
एनसीएल की जयंत परियोजना में गत सोमवार को छ: दिवसीय अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ हुआ | यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जा रही है जिसमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य व बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व दर्शकगण उपस्थित रहे ।