logo

सड़क सुरक्षा अभियान: एनएसएस स्वयंसेवियों ने बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोका, गुलाब भेंटकर दी दीर्घायु होने की शुभकामनाएं

संवाददाता: देव ठाकुर

बदायूं | उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के तहत मंगलवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जयसवाल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश सिंह यादव एवं डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में NSS स्वयंसेवियों ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों से कैंपस में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को विनम्रतापूर्वक रोका तथा उन्हे नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए गुलाब का फूल भेंट किया। स्वयंसेवियों ने चालकों को उनके जीवन की महत्ता, उज्ज्वल भविष्य तथा परिजनों की याद दिलाते हुए हेलमेट पहनने के महत्व पर जोर दिया। उच्च शिक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने संस्था प्रधानों को निर्देश दिए थे कि प्रत्येक महाविद्यालय गेट पर 4-5 स्वयंसेवकों को तैनात कर बिना हेलमेट व लाइसेंस वाले चालकों को जागरूक किया जाए। इस पहल से सभी कैंपस में सकारात्मक संदेश फैला तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी।
इस अवसर पर डॉ दिलीप कुमार वर्मा, मोहन लाल, अंश कुमार, राहुल, सरिता यादव, ज्योति सागर, रोशनी, ओमेंद्र आदि सक्रिय रहे। संवाद

28
1538 views