logo

सड़क सुरक्षा माह में लगातार सक्रिय है वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट

Palamu- 1 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत मेदिनीनगर की सामाजिक संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सुभाष चौक, मेदिनीनगर में राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पर रेडियम स्टीकर लगाए गए तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पुस्तिकाएं वितरित की गईं।

इस अवसर पर वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों एवं ट्रैफिक प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं है, लेकिन इस तरह के छोटे-छोटे प्रयासों से लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, जो दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक साबित होगी।


वहीं ट्रस्ट सदस्य विवेक वर्मा ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि अब मेदिनीनगर की सड़कों पर अधिकांश लोग हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं। यह अभियान पूरी तरह लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है।


ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दूबे ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी जीवन रक्षा के लिए पहनना चाहिए। वहीं ट्रस्ट के युवा सदस्य लक्ष्य श्रेष्ठ ने लोगों से आग्रह किया कि हेलमेट के साथ-साथ यदि संभव हो तो राइडिंग गियर का भी उपयोग करें।

इस दौरान मंजू चंद्रा ने कहा कि हेलमेट और वाहनों पर लगाए गए रेडियम स्टीकर रात के समय वाहन चालकों के लिए वरदान साबित होंगे। कार्यक्रम में रिया सिंह, सौभाग्य सृजन सहित ट्रैफिक पुलिस के कई जवान एवं ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।

0
154 views