logo

विश्व हिन्दू महासंघ बदायूं इकाई ने PWD अतिथि ग्रह बदायूं में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हुए अपना पक्ष रखा बदायूं

विश्व हिन्दू महासंघ बदायूं इकाई ने PWD अतिथि ग्रह बदायूं में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हुए अपना पक्ष रखा
बदायूं
विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष को दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा लगा तार मिल रही धमकियों को देखते हुए विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रिंस देव शर्मा ने
S.P.CITI और L.I.U.
बदायूं को लिखित सूचना देकर सुरक्षा की मांग की और धमकाने वालों के लिए चेताते हुए कहा विश्व हिन्दू महासंघ का कोई भी कार्य करता सोशल मीडिया की गीदड़ धमकियों से नहीं डरता। अगर किसी को ज्यादा आपत्ति है तो खुले मैदान में आकर चुनौती दे हम उसका डटकर सामना करने को हर समय तैयार है। तथा मीडिया बंधुओं से कहा विश्व हिन्दू महासंघ का साथ देने का निवेदन करते हुए अपना पक्ष रखा।

5
790 views