
सोशल मीडिया व आईजीआरएस पर नगर विकास मंत्री के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी, शिकायतकर्ता ने की कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया व आईजीआरएस पर नगर विकास मंत्री के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी, शिकायतकर्ता ने की कार्रवाई की मांग
बलिया।
भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट नगर विकास मंत्री के विरुद्ध सोशल मीडिया और आईजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) पर कथित रूप से की जा रही अनर्गल व भ्रामक टिप्पणियों को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व फर्जी आईडी बनाकर लगातार मंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और आईजीआरएस के माध्यम से बार-बार तथ्यहीन आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे न केवल माननीय मंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए बने आईजीआरएस पोर्टल का दुरुपयोग किया जा रहा है।
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगर विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ आम जनता को लगातार मिल रहा है, लेकिन निजी स्वार्थवश कुछ लोग झूठे और भ्रामक आरोप प्रसारित कर जनमानस को गुमराह कर रहे हैं, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने वालों, फर्जी आईडी संचालकों और आईजीआरएस का गलत इस्तेमाल करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह की गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस पूरे मामले की जानकारी राज कुमार राय द्वारा दी गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक स्तर पर शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर आवश्यक जांच व कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।