logo

मकर संक्रांति पर बाजारों में उमड़ी खरीदारी की भारी भीड़, शहर से गांव तक दिखी रौनक

मकर संक्रांति के पावन पर्व को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की खरीदारी में तेजी आई है। सुबह से ही प्रमुख बाजारों, साप्ताहिक हाटों और सब्जी मंडियों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे बाजारों में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।
त्योहार को लेकर खासकर तिल, गुड़, चूड़ा, दही, चावल, खिचड़ी के सामान, पूजा सामग्री और नए कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष मकर संक्रांति की खरीदारी पिछले साल की तुलना में अधिक हो रही है। तिल-गुड़ के लड्डू, मूंगफली, लाई-चना, गजक और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की मांग में काफी इजाफा हुआ है।
वहीं बच्चों में भी त्योहार को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। पतंग, मांझा और खिलौनों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंच रहे हैं, जिसके कारण कई प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि मकर संक्रांति पर तिल, वस्त्र और अनाज दान करने का विशेष महत्व होता है, इसलिए वे दान-पुण्य के लिए भी सामान खरीद रहे हैं। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
कुल मिलाकर मकर संक्रांति के अवसर पर बाजारों में उत्साह, उल्लास और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। वहीं व्यापारियों को भी इस पर्व से अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

23
539 views