logo

महिला अधिकार मंच ने श्रृद्धा व उत्साह के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया।

महिला अधिकार मंच ने श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व

रिपोर्ट -
भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

महिला अधिकार मंच द्वारा मकर संक्रांति का पर्व सरस्वती नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में पारंपरिक उल्लास एवं सामाजिक संदेश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को पतंग एवं डोर भेंट की गई तथा महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाकर तिल-गुड़ के लड्डू वितरित किए गए। साथ ही मकर संक्रांति के धार्मिक, सामाजिक एवं वैज्ञानिक महत्व की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह ने कहा कि “मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा का प्रतीक है। तिल-गुड़ का संदेश हमें आपसी मधुरता बनाए रखने की सीख देता है।”
जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सांकले ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन महिलाओं और बच्चों को हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।” पतंग उड़ाने से बच्चों में एकता के साथ साथ साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है धूप में पूरा परिवार एकत्रित होता है जिससे विटामिन डी शरीर को प्राप्त होता है
चाइल्ड काउंसलर रजनी गट्टानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि “पतंग उड़ाना आत्मविश्वास, संतुलन और लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास का प्रतीक है, जिसे जीवन में अपनाना चाहिए।”
वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती मंगला दुबे एवं संगीता चौधरी ने पर्व के सामाजिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मकर संक्रांति जैसे त्योहार समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सहयोग और सद्भाव को बढ़ाते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एकता शिवहरे, नीतू सिकरवार सहित महिला अधिकार मंच की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं। आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

65
2567 views