logo

10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म, डिलीवरी राइडर्स को राहत


नई दिल्ली। सूत्र

ब्लिंकइट, स्विगी, जोमैटो और जेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर चल रहा ‘10 मिनट डिलीवरी’ का मॉडल अब बंद कर दिया गया है। लंबे समय से विवादों में रहे इस सिस्टम को लेकर डिलीवरी राइडर्स की सुरक्षा और उन पर पड़ने वाले दबाव को लेकर सवाल उठते रहे थे।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इस फैसले को डिलीवरी राइडर्स की बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि तेज डिलीवरी के नाम पर राइडर्स की जान जोखिम में डाली जा रही थी। राघव चड्ढा पिछले काफी समय से संसद के भीतर और बाहर इस मॉडल के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।
उनका कहना था कि समय की होड़ में राइडर्स पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने का दबाव बनता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने मांग की थी कि कंपनियां मुनाफे के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें।
इस फैसले के बाद डिलीवरी राइडर्स और श्रमिक संगठनों में संतोष देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अब डिलीवरी सिस्टम को अधिक सुरक्षित और व्यवहारिक समय सीमा के साथ चलाया जाएगा, जिससे राइडर्स की सेहत और जान दोनों सुरक्षित रह सकेंगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म इकोनॉमी में श्रमिक अधिकारों की दिशा में एक अहम पहल साबित हो सकता है।

61
1300 views