logo

पुल्यासु इलेवन शान से पहुँची फाइनल में, BPL बमोली का आज का रोमांच चरम पर


बमोली प्रीमियर लीग (BPL) के अंतर्गत आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पुल्यासु इलेवन (पुल्यासु स्टार) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छतरी क्लब चेलूसैण को 75 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आज के मुकाबले में पुल्यासु इलेवन की विस्फोटक बल्लेबाजी, सधी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन टीम समन्वय ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुल्यासु स्टार ने निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सिम्मी ने 18 गेंदों में नाबाद 69 रन, गौरव ने 30 गेंदों में नाबाद 69 रन तथा शैलेश ने मात्र 17 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली। इन आक्रामक पारियों की बदौलत पुल्यासु ने विपक्षी टीम पर शुरुआत से ही दबाव बना लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए छतरी क्लब चेलूसैण की टीम 12 ओवरों में 128 रन ही बना सकी। चेलूसैण की ओर से लक्की ने 71 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। पुल्यासु इलेवन की ओर से साहिल ने 3 विकेट, जबकि गौरव और अमन ने 2-2 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।

आज के सेमीफाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि यूकेडी कोटद्वार के जिला महामंत्री जगदम्बा प्रसाद जोशी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार के ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं को आगे बढ़ने का मंच देते हैं तथा समाज में खेल भावना और एकता को मजबूत करते हैं।

मैच के उपरांत पुल्यासु इलेवन के मुख्य संयोजक दिलवर सिंह नेगी ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की जीत टीम की कड़ी मेहनत, अनुशासन और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि पुल्यासु इलेवन फाइनल में भी इसी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी

यूकेडी की ओर से धनवीर सिंह राणा (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, द्वारीखाल), राजेश राणा (कार्यकर्ता) एवं विवेक सिंह रावत (मुख्य कार्यकर्ता, द्वारीखाल) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

आज के इस रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले के साथ ही BPL बमोली का फाइनल अब और भी दिलचस्प हो गया है, जिसे लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

इस सफल आयोजन में बमोली क्रिकेट समिति की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। समिति के सदस्य शैलेंद्र सिंह, मनीष सिंह, यतेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विवेक सिंह, मनमोहन सिंह, मोहित सिंह एवं विजेंद्र सिंह (बमोली बॉयज़) ने पूरे टूर्नामेंट को सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संचालित किया, जिसकी खेल प्रेमियों एवं क्षेत्रवासियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

आयोजकों के अनुसार BPL बमोली का फाइनल मुकाबला भव्य रूप में 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक राकेश टम्टा के आने की संभावना है। वहीं फाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र रावत (पूर्व विधायक एवं वर्तमान महापौर, कोटद्वार) की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। फाइनल मुकाबले को लेकर क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
— ग्रामीण संवाददाता: जयमल चंद्रा

332
18441 views