logo

काशीपुर: मेयर दीपक बाली ने स्व. सुखवंत सिंह के परिजनों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दिलाया न्याय का भरोसा #upendrasingh

काशीपुर नगर निगम के मेयर दीपक बाली ने आज काशीपुर स्थित ग्राम पैगा निवासी स्वर्गीय सुखवंत सिंह के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। यह घटना अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा समाज और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से मृतक के भाई की दूरभाष पर बातचीत कराई। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जी ने स्वयं परिजनों से बात कर उन्हें न्याय का पूर्ण भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह आश्वासन दिया गया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं गहन जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
अंत में उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

0
132 views