
*मकरसंक्रांति मेला को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनयुक्त*
मोहम्मदगंज। पलामू।झारखंड
मकरसंक्रांति को लेकर हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सोन क्षेत्र में लगने वाला मेला को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह भुमि उप समाहर्ता गौरांग महतो ने दंडाधिकारी प्रतिनयुक्त कर दिया साथ ही मेला स्थल के क्षेत्रों जैसे देवरी कला,दंगवार,आदि अस्थानो पर मंगलवार को दौरा किया।इसके अलावा कोयल नदी के पंसा, मोहम्मदगंज भीम बराज क्षेत्र में मकर संक्रान्ति मेला को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त किये। इस संबंध में एसडीओ गौरांग महतो ने बताया कि मेला की सुरक्षा को देखते हुये दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि दंगवार, देवरी के नाव घाटों पर तैनात नाविकों को भी कई निर्देष दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सोन नदी का गहरे पानी में किसी भी व्यक्ति को स्नान करने व मेला के मौके पर पानी में नहीं जाने का आग्रह किया है। उन्होंने आम-आवाम से भी अनुरोध किया है कि 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति मेला में लोग शालीनता के साथ मनाएं। उन्होंने आम-आवाम से यह भी आग्रह किया है कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिये लोगों को सुरक्षित रहकर ही मेला आनंद उठाये । उन्होंने कहा कि सभी मेला स्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सभी सोन व कोयला नदी के मेला स्थल पर पल पल की जानकारी उपलब्ध दंडाधिकारी के द्वारा लिया जाएगा।