logo

प्रज्ञानंद चौधरी को समाजवादी पार्टी का प्रवक्ता बनाए जाने पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

प्रज्ञानन्द चौधरी बने सपा प्रवक्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर सपा जिलाउपाध्यक्ष प्रज्ञानन्द चौधरी को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है। उक्त आशय की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने एक पत्र के माध्यम से दिया है। ज्ञात हो की प्रज्ञानन्द चौधरी लंबे समय से सपा के युवा संगठनों मे राष्ट्रीय पदाधिकारी के रुप मे कार्य करते रहे हैं तत्कालीन समय मे सपा के जिलाउपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं श्री चौधरी की गिनती सपा के प्रभावशाली वक्ताओं मे होती है। उनकी सांगठनिक क्षमता व समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हे प्रवक्ता पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी देकर उनका कद बढाया है। मनोनयन पर प्रज्ञानन्द चौधरी ने नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा की पार्टी ने मेरे कंधो पर जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दि है उस जिम्मेदारी को प्राण प्रण से पुरा करने का कार्य करुंगा पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करुंगा श्री चौधरी के मनोनयन पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री चौधरी को बधाई दी है। बधाई देने वालों मे पूर्व विधायक सुरेश यादव, स्वामीनाथ यादव, सांसद सलेमपुर रमाशंकर राजभर,पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद ओपी यादव,रामप्रवेश यादव बब्लू, राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेन्द्र वर्मा जितू ,जिलामहासचिव मंजुर हसन, सपा विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव, सूरज यादव, रामनरायण यादव,पवन यादव, मालवीय प्रसाद निर्मल, प्रमोद गौतम, निर्भय यादव,पंकज श्रीवास्तव,राजीत यादव विरेन्द्र चौधरी, पिंटु पासवान, शैलेष चौधरी,प्रभा भारती,शिवानंद बब्लू,अवधेश यादव प्रमोद यादव,सत्यपाल यादव मोनू सहित सैकडों लोगों ने बधाई

32
7354 views