
सेमरी मन गांव में महिला की हत्या कर शव जलाने का मामला, अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया*
मो. अजरूद्दीन - बेतिया पश्चिम चंपारण_
_दिनांक:- 13-01-2026_
नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी मन गांव में एक महिला की हत्या कर शव को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को दिनांक 12 जनवरी 2026 को अपराह्न करीब 2 बजे नवलपुर थाना की 112 टीम को गांव में महिला की हत्या कर शव जलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के आलोक में तत्काल 112 टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही सेमरी मन गांव स्थित शवदाह गृह में मौजूद लोग जलते हुए शव को छोड़कर फरार हो गए। इसी दौरान मृतका के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस एवं परिजनों की सहायता से शव पर पानी डालकर आग बुझाई गई, जिसके बाद अधजले शव को पोस्टमार्टम हेतु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (GMCH), बेतिया भेजा गया, ताकि मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा सके।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मौके पर पहुंचे तथा एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नवलपुर थाना द्वारा इस जघन्य घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण में उत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और मामले की गहन जांच जारी है।