
विद्यालय परिसर में शराब पीने के प्रकरण में प्रधानाध्यापक निलंबित, विभागीय जांच प्रस्तावित
राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर, 13 जनवरी। जिले के गंगापुर सिटी ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालाब की ढाणी, हिंगोटिया में विद्यालय परिसर में शराब पीने से संबंधित प्रकरण के स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने त्वरित प्रशासनिक कार्यवाही की है।
जिला कलक्टर काना राम के निर्देश पर प्रकरण में प्रथम दृष्टया लापरवाही एवं विद्यालय की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण पाए जाने पर अमरसिंह मीना, अध्यापक लेवल प्रथम एवं प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालाब की ढाणी, हिंगोटिया के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित की गई है। अध्यापक मीना को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम-13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान अमरसिंह मीना का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, सवाई माधोपुर निर्धारित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारम्भिक शिक्षा, सवाई माधोपुर ने बताया है कि विद्यालयों में अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं शैक्षणिक वातावरण की गरिमा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या अनुचित आचरण पर कठोर एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।