
आई बैंक सोसायटी कोटा चैप्टर को राज्यपाल का सम्मान, अब तक 2100 से अधिक नेत्रदान संकलित।
कोटा। स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सेवा संगम सम्मान कार्यक्रम में आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, कोटा चैप्टर को नेत्रदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरिभाऊ किसन राव बागड़े ने संस्था को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, कोटा चैप्टर वर्ष 2011 से निरंतर नेत्रदान एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संस्था अब तक 2100 से अधिक नेत्रदान संकलित कर चुकी है। वर्ष 2025 में कोटा शहर से 113 जोड़ी नेत्रदान प्राप्त किए गए, जिनकी उपयोगिता दर लगभग 70 प्रतिशत रही, जो प्रदेश स्तर पर एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है।
डा कंजोलिया ने बताया कि बीते तीन महीनों में भी संस्था द्वारा 32 नेत्रदान प्राप्त किए गए हैं,यह संगठन राजस्थान में अग्रणी संस्थाओं में शामिल हो गया है। कार्यक्रम में आई बैंक सोसायटी की ओर से डॉ. के.के. कंजोलिया (प्रेसिडेंट), सुरेश सेठवाल (सचिव) एवं टिंकू ओझा ने सम्मान ग्रहण किया।