कोटा में प्रगति टी.टी. कॉलेज में योग एवं आयुर्वेद पर जागरूकता कार्यक्रम
कोटा, भारतीय ज्ञान परंपरा ( INDIAN KNOWLEDGE SYSTEM) - IKS के अंतर्गत प्रगति टी.टी. कॉलेज, रानपुर, कोटा में योग एवं आयुर्वेद विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री कैलाश तिवारी जी ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को योगाभ्यास कराया। उन्होंने योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नियमित योग को जीवनशैली में अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर वक्ता डॉ. रघुनन्दन शर्मा (एम.डी.) सेवा निवृत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने आयुर्वेद विषय पर व्याख्यान देते हुए आयुर्वेद की प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति, उसके सिद्धांतों एवं दैनिक जीवन में इसके उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान संस्था के चेयरमेन डॉ. जफर मोहम्मद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य, सभी व्याख्यातागण एवं महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।