लोहडी के चलते रैन बसेरों मेें जाकर रेवडी गजक वितरित की
मेरठ। भाजपा युवा नेता अंकित चौधरी ने लोहड़ी की पूर्व संध्या के अवसर पर महानगर में जरूरतमंद गरीबों तथा रैन बसेरों में रह रहे लोगों के बीच पहुंच कर त्योहार की मिठास को रेवड़ी एवं गजक का वितरण कर खुशियो को साथ मनाया।
इस दौरान उनके साथ में सौरभ पंडित, दिनेश कोरी, संगम गुप्ता, राजन सक्सेना, नित्यम राजपूत, तरुण कश्यप, अंकुर प्रजापति, अभिलाष ठाकुर, शेखर खटीक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।