सोजत में मंगलवार से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन, तपस्वी वचनाराम राठौड़ का स्वागत
सोजत में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, तपस्वी वचनाराम राठौड़ का स्वागत।
पाली - जिले की सोजत तहसील के सोजत सिटी मे मंगलवार से पूरणेश्वर धाम सोजत सिटी में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन का श्री गणेश किया गया। जिसमें परम पूजनीय गोविन्द देव गिरी महाराज अपने मुखारविंद से भागवत कथा के तहत भगवान के गुण किर्तनो का मधुर वाणी से बखान कर श्रोताओं को ज्ञानामृत पान करा रहे हैं ।
इस अवसर पर आयोजनकर्ता परिवार के तपस्वी वचनाराम राठौड़ जो की 20 वर्ष से कठिन तपस्या तथा करीब 4 वर्ष से अन्न का परित्याग करते हुए अपना जीवन ईश्वर भक्ति में लगा रहे है। उनका और आयोजनकर्ता परिवार के गणपत राठौड़, सोहन राठौड़, महेंद्र राठौड़, ओमप्रकाश राठौड़ का श्री समस्त क्षत्रिय घांची समाज महासभा खांगड़ी की और से अभिनंदन पत्र भेंटकर, 21 किलो की माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर और परम्परागत साफा पहनाकर अध्यक्ष आनंद सोलंकी, उपाध्यक्ष भैयाराम बोराणा, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पवार, भीकमचंद पंवार द्वारा बहुमान किया गया ।
रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य पाली