logo

झारखण्ड: रांची धुर्वा थाना क्षेत्र के मोशी बड़ी इलाके से अपहृत बच्चे अंश अंशिका का अब पता नहीं। पुलिस प्रशासन नाकाम।

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी खटाल इलाके से अपहृत बच्चे अंश 5 वर्ष अंशिका 4 वर्ष 2जनवरी 2026 2:30बजे बिस्किट खरीदने निकले थे लेके जब 3 बजे तक भी बच्चे वापस घर नहीं लौट तो परिजनों को अनहोनी की शंका हुई।तब 3 बजे से आस पास के इलाके में काफी खोज बिन की फिर भी जब पता नहीं चला तब परिजनों नो धुर्वा थाना में गुमशुदगी का एफ आई आर करने गए एफ आई आर कराई गई । लेकिन बताया जाता है पुलिस प्रशासन ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसका खामियाजा परिवार वाले को आज झेलनी पड़ रही है , प्रशासन शायद जल्दी एक्शन की होती तो हो सकता है आज नतीजा कुछ और हो सकता था। काफी देर हो जाने के बाद मीडिया के माध्यम से हाई लाइट होने के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आई। पुलिस प्रशासन के एक्शन में आने के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, इलाके के हर घर की तलाशी ली गई कुआं तालाब खंगाले गए लेकिन नतीजा कुछ सामने नहीं आया। पुलिस प्रशासन के द्वारा सूचना देने वालों को 51000 रुपए की घोषणा की गई, लेकिन अब इनाम की राशि बढ़ा कर 4 लाख कर दी गई ओर सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने की बात कही गई है अब एन एच रास्तों में लगे कई टोल प्लाजा में लगे सीसी टीवी कैमरा के रिकॉर्ड खंगाले गए। नतीजा सामने नहीं आया। भारत के लगभग सभी राज्य के पुलिस थानों को अलर्ट किया गया लापता हुवे आज 12 दिन गुज़र चुके है पर कोई आता पाता नहीं। चल पाया है एक तरफ आज बीजेपी राजनेताओं के द्वारा एस एस पी कार्यालय घेराव करने का प्रयास किया गया। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं क्याआ बच्चों को आसमान निगलना गया, या धरती खा गई। आज इसका जवाब किसी के पास नहीं है इसका जवाब कौन देगा समाज आज पूछ रहा है?

7
48 views